Shimla: शिक्षा मंत्री ने निर्मित जुब्बल स्कूल के खेल छात्रावास भवन का किया उद्घाटन

Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2025 05:21 PM

education minister inaugurated the sports hostel building of the school

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के खेल छात्रावास के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। 2 करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित इस भवन के बनने से खिलाड़ी छात्राओं को और अधिक बेहतर खेल...

हिमाचल डेस्क। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के खेल छात्रावास के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। 2 करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित इस भवन के बनने से खिलाड़ी छात्राओं को और अधिक बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में वॉलीबॉल के अतिरिक्त अब कबड्डी और बेडमिंटन खेल की स्वीकृति भी दी गई है, जिससे कि छात्राओं को और अधिक अवसर मिलेंगे और स्थानीय खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं घरद्वार पर ही मिल सकेंगी।

रोहित ठाकुर ने बताया कि इस खेल छात्रावास के भवन की आधारशिला 20 जुलाई 2016 को रखी गई थी जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार में वह मुख्य संसदीय सचिव थे और आज उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए इस भवन का लोकार्पण किया गया है। यह इस बात का पर्याय है कि पिछली भाजपा सरकार ने इस भवन पर कोई निवेश नहीं किया और विकासकार्य को पूरे तरीके से नज़रअंदाज़ किया है। इसके अतिरिक्त, 2021 में जितने भी शिलान्यास और उद्घाटन भाजपा सरकार ने किये वह सभी चुनाव के मद्देनज़र महज़ वोट पाने की इच्छा से किये किन्तु इन सभी बातों का कोई लाभ उनको नहीं मिला और जनता ने झूठे वादों को दरकिनार कर विकास का हाथ थामा तथा जुब्बल नावर कोटखाई में फिर से कांग्रेस का परचम बुलंद हुआ। 

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिन हुए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आभारी है कि उन्होंने पिछले कल कोटखाई में 40 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं के उद्धघाटन किये जिसमे मुख्यतः विकास भवन कोटखाई और एचपीएमसी सीए स्टोर गुम्मा इत्यादि विकासकार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, इंजनियरिंग कॉलेज गुम्मा में अतिरिक्त नये कोर्स शुरू करने तथा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य भवन कोटखाई को स्त्रोन्नत करके सिविल अस्पताल का दर्ज़ा देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त भी मुख्यमंत्री द्वारा अन्य सौगाते इस विधानसभा क्षेत्र को मिली है और उन्हें उम्मीद है कि इन सभी कार्यों से क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और जन सामान्य इससे लाभान्वित होंगे। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में नित नये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज युवाओं को ज़रूरत है कि वह नशे के चंगुल में ना फसें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए तथा खेल और अन्य गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे कि प्रदेश और राष्ट्र सुदृढ़ और सशक्त बने। 

इस अवसर पर निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, जुब्बल-नावर-कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल दीपक कालटा, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी, उपनिदेशक शिक्षा लेख राज भारद्वाज तथा अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!