Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 10:38 PM
![ed raids paonta sahib industry industry](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_37_022295144ed-ll.jpg)
उपमंडल पांवटा साहिब में एक निजी उद्योग में ईडी की छापामारी । ईडी की टीम उद्योग में रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है।
पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल पांवटा साहिब में एक निजी उद्योग में ईडी की छापामारी । ईडी की टीम उद्योग में रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार को किशनपुरा में एक उद्योग तथा हरियाणा के पानीपत स्थित उद्योगपति के घर में ईडी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक जमीनी विवाद के मामले में हो रही है। सुबह ईडी की टीम उद्योग में पहुंची। कुछ समय पहले जम्मू नारकोटिक्स की टीम ने निजी उद्योग मालिक को नशीली दवाइयों के मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि यह फर्म अवैध रूप से कोडीन सिरप बेच रही थी, जो एक नशीला पदार्थ है। इस मामले में ईडी ने पहले जिला प्रशासन से फर्म और 5 अन्य व्यक्तियों की संपत्तियों का विवरण मांगा था।
राजस्व अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि निजी उद्योग के पास किशनपुरा गांव में 6.04 बीघा जमीन है, जो नीरज भाटिया के नाम पर है। इसके अलावा नवीन भाटिया के नाम पर 2.04 बीघा और 1.02 बीघा जमीन है। फिलहाल ईडी की टीम हरियाणा के पानीपत में घर पर और पांवटा साहिब स्थित निजी उद्योग का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईडी की टीम मौके पर जांच कर रही है।