Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 10:05 PM

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 8 अधिकारियों की आईएएस पद पद पदोन्नति (इंडक्शन) को लेकर डीपीसी की गई।
शिमला (कुलदीप) : हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 8 अधिकारियों की आईएएस पद पद पदोन्नति (इंडक्शन) को लेकर डीपीसी की गई। इस डीपीसी के लिए संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की टीम विशेष रूप से शिमला पहुंची जिसने पदोन्नत होने वाले सभी अधिकारियों का रिकार्ड खंगाला। डीपीसी करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के 3 अधिकारियों और राज्य सरकार के भी 3 ही अधिकारियों का पैनल बैठा, जिसने 8 एचएएस अधिकारियों की डीपीसी को अंतिम रूप दिया। अब जल्द ही इन अधिकारियों के आईएएस पद पर पदोन्नत होने की संभावना है।
इसमें वर्ष, 2006 एचएएस बैच के 5 और वर्ष, 2007 एचएएस बैच के 3 अधिकारी शामिल हैं। वर्ष, 2006 बैच से डा. मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार शर्मा और आशीष कोहली तथा वर्ष, 2007 बैच से जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा और हेमिस नेगी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि डीपीसी करते समय अधिकारियों के कामकाज का पूरा रिकार्ड चैक किया जाता है जिसमें उनके हर वर्ष की एसीआर का विशेष तौर पर मूल्यांकन किया जाता है।