Kullu: भुंतर में 5.38 करोड़ से निर्मित डबल लेन पुल जनता काे समर्पित, अब नहीं करना पड़ेगा 20 KM का अतिरिक्त सफर

Edited By Vijay, Updated: 27 Jul, 2025 06:54 PM

double lane bridge dedicated to the public in bhuntar

भुंतर में रविवार को विधायक सुंदर ठाकुर ने 5.38 करोड़ रुपए से निर्मित पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के शुरू हाेने से अब लोगों को 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। अब तक इस पुल की हालत खराब थी और इससे लोगों को नुक्सान हुआ।

कुल्लू (शम्भू): भुंतर में रविवार को विधायक सुंदर ठाकुर ने 5.38 करोड़ रुपए से निर्मित पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के शुरू हाेने से अब लोगों को 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। अब तक इस पुल की हालत खराब थी और इससे लोगों को नुक्सान हुआ। किसानों-बागवानों को भी आर्थिक क्षति हुई। इस जगह 30 साल पहले बैली ब्रिज बनाया गया था। वह कई बार क्षतिग्रस्त हुआ और उससे कई दिनों तक वाहनों की आवाजाही बंद रहती थी। 2023 में भी बैली ब्रिज बाढ़ की भेंट चढ़ा और फिर से बैली ब्रिज तैयार किया गया। उसके ऊपर से भारी वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं थी। अब नया पक्का डबललेन पुल तैयार करके सुंदर ने इसका लोकार्पण कर दिया। अब लोगों को अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा और किसान-बागवान भी आसानी से अपने उत्पाद सब्जी मंडी तक पहुंचा पाएंगे।

रिकाॅर्ड समय में हुआ पुल का निर्माण 
भुंतर में जनसभा करते हुए सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए रिकाॅर्ड समय में 40.50 मीटर लंबे डबल लेन पुल का निर्माण किया गया है। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुल से मणिकर्ण एवं गड़सा घाटी के लाखों लोगों के साथ भुंतर सब्जी मंडी में आने वाले किसानों तथा बागवानों को लाभ होगा।

एसएसबी से हवाई अड्डा भुंतर तक ब्यास नदी का होगा तटीकरण
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण एवं समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने हलके के निरंतर विकास का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में भुंतर प्रमुख स्थान है और आने वाले एक वर्ष में इस क्षेत्र का नजारा बदेलगा। उन्होंने कहा कि भुंतर पार्वती और ब्यास नदी की संगम स्थली होने के चलते इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने कहा कि एसएसबी से हवाई अड्डे भुंतर तक ब्यास नदी का तटीकरण करने के लिए प्रथम चरण में 15 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भुंतर को बहुत बड़े ट्रांसपोर्ट नगर के रूप स्थापित किया जाएगा और यहां ट्रक, जीप व ऑटो यूनियन को स्थान भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

ब्यास नदी की होगी ट्रेसिंग, गहराई के लिए हटाए जाएंगे बड़े पत्थर
सुंदर ठाकुर ने कहा कि ब्यास नदी में रामशिला से बंजार के इलाके तक ब्यास नदी की ट्रेसिंग का कार्य किया जाएगा। इसमें बड़े-बड़े पत्थरों को साइड कर मलबे को निकालकर नदी को गहरा किया जाएगा, ताकि बाढ़ का खतरा खत्म हो। इस माैके पर मिल्क फैड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, नगर परिषद भुंतर की अध्यक्ष रविंद्रा डोगरा एवं पार्षद, इंदिरा ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!