Edited By Kuldeep, Updated: 10 Nov, 2024 07:26 PM
डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर के कार्यालय की बगल में लगते ग्राऊंड में शराब की खाली बोतलें खुले में बिखरी हुई हैं। कार्यालय के साथ लगते खाली ग्राऊंड और पुलिस ग्राऊंड घूमने के लिए आने वालों को शराब की ये खाली बोतलें चिढ़ा रही हैं।
धर्मशाला (प्रियंका): डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर के कार्यालय की बगल में लगते ग्राऊंड में शराब की खाली बोतलें खुले में बिखरी हुई हैं। कार्यालय के साथ लगते खाली ग्राऊंड और पुलिस ग्राऊंड घूमने के लिए आने वालों को शराब की ये खाली बोतलें चिढ़ा रही हैं। यहां रोजाना सुबह-शाम बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और जवान घूमने के लिए आते हैं। इसके अलावा पुलिस-सेना की भर्ती के लिए फिजिकल टैस्ट की तैयारी कर रहे युवा रोजाना पुलिस ग्राऊंड आ रहे हैं। वहीं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी के कार्यालय के पास इस तरह खुले में पड़ी शराब की बोतलें व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही हैं।
इन बोतलों को देखकर ऐसा लगता है कि कुछ गैर-जिम्मेदार लोग यहां बैठकर शराब पीते हैं और उसके बाद खाली बोतलें यहीं खुले में फैंक जाते हैं। यहां पर पुलिस विभाग के कर्मचारी देखरेख करते हैं। इसके बावजूद इस तरह की गतिविधियां व्यवस्था के साथ-साथ समाज की सोच पर भी प्रश्न खड़ा करती हैं।
डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर ने कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थल पर कोई व्यक्ति इस तरह से नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।