Una: होली मेला मैड़ी में मालवाहक वाहनों में आ रहे श्रद्धालु, प्रशासन के दावे खोखले साबित

Edited By Vijay, Updated: 07 Mar, 2025 05:54 PM

devotees are coming to holi mela maidi in goods vehicles

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में आयोजित 10 दिवसीय होली मेला में श्रद्धालुओं का मालवाहक वाहनों में आने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

अम्ब (अश्विनी): उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में आयोजित 10 दिवसीय होली मेला में श्रद्धालुओं का मालवाहक वाहनों में आने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं का क्षेत्र में आना बदस्तूर जारी रहा।

गौरतलब है कि हर वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा आस्था के नाम पर जान जोखिम में डालकर चलाए जा रहे इस जानलेवा खेल के आगे अक्सर प्रशासन के यह दावे खोखले साबित हो जाते हैं और इस बात का खामियाजा कई बार श्रद्धालुओं को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। हर वर्ष मेले के दौरान मालवाहकों में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जिला प्रशासन पंजाब के अधिकारियों के साथ रणनीति बनाता रहा है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस बार भी जिला के आला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर मेले में आने वाले मालवाहकों को पंजाब में ही रोके जाने की रणनीति बनाई गई थी लेकिन मौत का यह सफर पहले की तरह इस बार भी बदस्तूर जारी है।

जिला की सीमा मैहतपुर, गगरेट व मरवाड़ी बार्डर पर मालवाहकों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों का इंतजाम किया है। बावजूद इसके श्रद्धालु बसों में न बैठकर मालवाहकों में यात्रा करने की जिद पर अड़ जाते हैं और बात न मानने पर उल्टा बार्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझ पड़ते हैं। कई बार तो विवाद इतना बढ़ जाता है कि श्रद्धालु विरोध स्वरूप रोड जाम करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि इस गंभीर मसले पर पंजाब के आला पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई कि मैड़ी मेला के लिए मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को पंजाब में ही रोका जाए। यदि श्रद्धालुओं से भरा हुआ मालवाहक वाहन हिमाचल सीमा प्रवेश करेगा तो पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!