Edited By Vijay, Updated: 23 Nov, 2024 05:55 PM
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान लग रहे हैं। मामला ट्रैफिक पुलिस द्वारा आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से चालान काटने का है।
घुमारवीं (जम्वाल): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान लग रहे हैं। मामला ट्रैफिक पुलिस द्वारा आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से चालान काटने का है। जानकारी के अनुसार पेहड़वी गांव के अनिकेत भारद्वाज और उसका साथी 20 नवम्बर को सुबह जरूरी काम से मंडी-भराड़ी की तरफ स्कूटी पर जा रहे थे तो औहर में आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से चालान काट दिया गया, जिसकी सूचना उन्हें शाम के समय मोबाइल के माध्यम से प्राप्त हुई।
जानकारी सांझा करते हुए अनिकेत भारद्वाज ने बताया कि जब हम स्कूटी पर जा रहे थे तो उस समय हम दोनों ने हैल्मेट लगा रखे थे और स्पीड भी ज्यादा नहीं थी। शाम के समय मोबाइल पर मैसेज आया कि हमारा चालान हो गया है। जब चालान ऑनलाइन चैक किया गया तो उसमें बिना हैल्मेट का एक हजार रुपए का चालान काटा गया है और स्पीड 35 की दर्शायी गई है।
अनिकेत भारद्वाज ने बताया कि पर्ची में साफतौर पर दिख रहा है कि दोनों ने हैल्मेट लगाए हुए हैं, फिर भी मेरा बिना हैल्मेट का चालान किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि औहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानबूझकर चालान किया गया है। इस पर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है।
अनिकेत भारद्वाज के अनुसार औहर थाना ट्रैफिक पुलिस ने पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं। वहीं उप पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने कहा कि चालान काटने के संदर्भ में कैमरों की छानबीन की जाएगी, जिस व्यक्ति ने जानबूझकर चालान काटने का आरोप लगाया है वह औहर थाना में आकर कैमरे देख सकता है फिर भी पूरी तरह से छानबीन की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here