Edited By Kuldeep, Updated: 10 Dec, 2025 09:59 PM

प्रदेश सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर आज पड्डल मैदान में जनसंकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
मंडी (रजनीश): प्रदेश सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर आज पड्डल मैदान में जनसंकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के उन 3 वर्षों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखेंगे, जिनमें प्राकृतिक आपदा की चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच अपनी राह बनाई है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री अगले 2 वर्षों का विजन भी पेश करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू प्रातः शिमला से प्रस्थान करेंगे तथा हैलीकॉप्टर के माध्यम से कांगणीधार हैलीपैड पहुंचेंगे। वहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए करीब 11 बजे पड्डल मैदान पहुंचेंगे और जन संकल्प सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
उम्मीद है कि वह मंडी जिले के लिए कुछ नई परियोजनाओं या विकास पैकेजों की घोषणा भी कर सकते हैं। इसके साथ कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार भी जनता से सीधा संवाद करेंगे। उधर, डी.सी. अपूर्व देवगन ने बताया कि जन संकल्प सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह सम्मेलन मंडी जिले के लोगों को सीधे मुख्यमंत्री से संवाद करने और उनकी विकास संबंधी अपेक्षाओं को सुनने का अवसर प्रदान करेगा।
सम्मेलन में लाभार्थियों को मिलेगी राहत
सम्मेलन में विशेष आपदा राहत पैकेज के अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को राहत राशि व दस्तावेज सौंपे जाएंगे तथा 24 मेधावी विद्यार्थियों को टैब वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, वीरता पदक विजेता पूर्व सैन्य अधिकारियों व जवानों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान महिला कबड्डी विश्व कप विजेता टीम की 5 हिमाचली खिलाड़ियों कप्तान रितु नेगी, उपकप्तान पुष्पा राणा, साक्षी शर्मा, भावना ठाकुर और चंपा ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा।