Edited By Kuldeep, Updated: 25 May, 2025 04:13 PM

पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत रविवार को पुलिस थाना देहरा द्वारा लोअर सुनेहत में यातायात चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
देहरा (सेठी): पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत रविवार को पुलिस थाना देहरा द्वारा लोअर सुनेहत में यातायात चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जब गाड़ी नम्बर एचपी 30 6606 को चैकिंग के लिए रोका, तो उसमें से 2 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। गाड़ी में सवार तीन आरोपियों, जिनमें प्रदीप कुमार, पुत्र कमल कुमार, निवासी दौलतपुर, तहसील व जिला कांगड़ा, शुभम, पुत्र राजेश कुमार, निवासी तरखानगढ़, तहसील व जिला कांगड़ा और अमन कुमार, पुत्र कमल कुमार, निवासी दौलतपुर, तहसील व जिला कांगड़ा को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
खबर की पुष्टि करते हुए एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस देहरा का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ।