Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2025 02:17 PM

पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शादीद अली पुत्र नजीर दीन निवासी गांव हड़सर (ज्वाली) के रूप में हुई है...
ज्वालामुखी (नितेश): पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शादीद अली पुत्र नजीर दीन निवासी गांव हड़सर (ज्वाली) के रूप में हुई है, जो इन दिनों खौला स्थित अपने मामा के घर में रह रहा था। हादसे की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है।
सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के दरवाजे से टकरा गई थी स्कूटी
जानकारी के अनुसार हादसा ज्वालामुखी-देहरा रोड पर स्थित ट्रक यूनियन पैट्रोल पंप के पास उस समय हुआ जब युवक स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी रफ्तार में थी और उसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी का किसी ने अचानक दरवाजा खाेल दिया, जिससे युवक स्कूटी सहित उससे टकरा गया। टक्कर के बाद युवक औंधे मुंह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. सतिंदर वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
हैल्मेट पहना होता तो बच जाती युवक की जान
हादसे के वक्त युवक ने हैल्मेट नहीं पहना था, जिसके चलते उसके सिर पर गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि युवक ने हैल्मेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। युवक की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, वहीं युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने लोगों से दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने की अपील की है, ताकि इस प्रकार के हादसों से बच जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here