Edited By Vijay, Updated: 14 Jul, 2022 09:16 PM

करसोग में पानी से भरे टैंक में डूबने से एक व्यक्ति की दुखद मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील बगशाड की ग्राम पंचायत मनोला नराश में 52 वर्षिय व्यक्ति...
करसोग (धर्मवीर गौतम): करसोग में पानी से भरे टैंक में डूबने से एक व्यक्ति की दुखद मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील बगशाड की ग्राम पंचायत मनोला नराश में 52 वर्षिय व्यक्ति बुधवार को देर रात मनरेगा टैंक से पानी निकालते समय बाल्टी समेत टैंक में गिर गया। इस दौरान व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान तेजराम पुत्र सलफू के रूप में हुई है। वह देर रात को आंगन में बने मनरेगा के टैंक से बाल्टी में पानी लेने गया था। इस दौरान जैसे ही उसने टैंक से पानी निकलने का प्रयास किया तो वह बाल्टी समेत टैंक में गिर गया। रात अधिक होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी। तेज राम के अलावा उसकी बेटी ही घर पर मौजूद थी जो रसोईघर में खाना बना रही थी।
जब खाना बनाने के बाद बेटी रसोईघर से बाहर निकली तो पाया कि उसके पिता कहीं नजर नहीं आ रहे थे। इस पर वह पिता की तलाश में ताया के घर गई लेकिन वह वहां पर नहीं मिला। इसके बाद घर वालों ने तेज राम की घर के आसपास तलाश शुरू कर दी। उसी दौरान देखा कि आंगन में बने टैंक का ढक्कन खुला पड़ा है, ऐसे में जब परिवार के सदस्यों ने टैंक के अंदर झांक कर देखा तो तेज राम बाल्टी समेत टैंक के अंदर पड़ा हुआ था। लोगों की मदद से तेज राम को टैंक से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तेज राम की पत्नी का निधन 8 महीने पहले ही हुआ था। एसडीपीओ करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here