Edited By Jyoti M, Updated: 14 Apr, 2025 05:00 PM

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप तथा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने यहां उपायुक्त कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय...
शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप तथा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने यहां उपायुक्त कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए निर्बाध रूप से काम किया और अपना जीवन गरीबों, शोषितों और दलितों की भलाई के लिए समर्पित किया। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक भेदभाव का मुकाबला करने में डॉ. अंबेडकर के समानता, भाईचारे और एकता के दृष्टिकोण के प्रचार के महत्व को रेखांकित किया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर हम सभी को संविधान के अनुरूप लोगों को और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं और यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि सभी को उनके अधिकारों का जरुरत पड़ने पर उपयोग करें। इसके अतिरिक्त, सामाजिक व्यवस्था को बनाये रखना भी हम सभी का कर्त्तव्य है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए तथा लोगों को और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए बेहतर सुझाव भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।