Una: डीसी नेे स्वां नदी में खनन करते 3 टिप्पर पकड़े, जुर्माना वसूला

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 06:25 PM

dc caught 3 tippers mining in swan river collected fine

डीसी ऊना जतिन लाल ने सोमवार को घालूवाल और बसाल क्षेत्र में स्वां नदी का निरीक्षण किया और खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए मौके पर 3 टिप्पर जब्त किए और 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

ऊना (सुरेन्द्र) : डीसी ऊना जतिन लाल ने सोमवार को घालूवाल और बसाल क्षेत्र में स्वां नदी का निरीक्षण किया और खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए मौके पर 3 टिप्पर जब्त किए और 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। निरीक्षण के दौरान खनन नियमों और निर्धारित वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते पाए जाने पर मौके पर टिप्परों को जब्त किया और एनजीटी नियमों के तहत जुर्माना भी लगाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह भी उनके साथ रहे।

डीसी ने कहा कि ऊना जिला प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है और उनका संरक्षण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैज्ञानिक खनन न केवल पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाता है बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा पैदा करता है। जिला प्रशासन अवैध खनन और खनन नियमों के उल्लंघन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर रहा है और यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने खनन गतिविधियों की निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें ताकि स्थानीय नागरिकों के सहयोग और सतर्कता से इसे पूर्णतया रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि अवैध खनन से निपटने के लिए जिला पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!