Edited By Vijay, Updated: 29 Oct, 2024 05:00 PM
जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपमंडल सुंदरनगर के सभी विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंडी: जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपमंडल सुंदरनगर के सभी विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और खुशियां लाना था। उपायुक्त देवगन ने साकार स्कूल डोढुवां, आशा सदन विशेष बच्चों के संस्थान पुंघ, बालिका आश्रम, और अन्य विशेष संस्थानों में जाकर बच्चों को दीपावली के उपहार और मिठाईयां बांटी।
इस दौरान डीसी ने विशेष बच्चों के संस्थानों में दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और उनके बेहतर विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। बच्चों द्वारा बनाई गई सजावट सामग्री को देखकर डीसी ने उनकी प्रतिभा की सराहना की। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। उन्होंने उपायुक्त को अपने हाथों से तैयार की गई दीपावली सजावट सामग्री भी भेंट की।
डीसी ने कहा कि दीपावली की असली खुशी तभी है जब हमारी कोशिश किसी के जीवन में रंग भर दे। यह पर्व एक-दूसरे के जीवन में रोशनी और खुशियां बांटने का अवसर है। बच्चों की मुस्कान को उन्होंने समाजसेवा का सबसे बड़ा पुरस्कार बताते हुए कहा कि ये छोटे-छोटे प्रयास समाज में प्रेम और अपनत्व के दीप जलाते हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को त्यौहारों की महत्ता और परंपराओं से अवगत कराना था, ताकि वे समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सकें। इस अवसर पर डीसी ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, खंड विकास अधिकारी, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया और जिला बाल संरक्षण अधिकारी एनआर ठाकुर भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here