Edited By Vijay, Updated: 08 Feb, 2025 06:40 PM
![dalhousie police arrested 4 wanted criminals](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_39_489841868arrestinhamirpur-ll.jpg)
डल्हौजी पुलिस ने पंजाब राज्य से भागे हुए 4 अपराधियों को डल्हौजी में पकड़ लिया है। इसके बाद सभी को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
डल्हौजी (शमशेर): डल्हौजी पुलिस ने पंजाब राज्य से भागे हुए 4 अपराधियों को डल्हौजी में पकड़ लिया है। इसके बाद सभी को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से पंजाब में बड़े अपराध से जुड़े 4 लोग पंजाब से भागकर डल्हौजी आ गए थे, जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। पंजाब पुलिस की तरफ से इस बारे में डल्हौजी थाना को भी अपराधियों से जुड़ी जानकारी व फोटो भेजी गई थी।
इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से 3 अपराधियों को सुभाष चौक में पकड़ लिया, जिसकी भनक लगते ही चौथा अपराधी लाहड़ जंगल की तरफ भाग गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। डल्हौजी पुलिस ने सभी को पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त अपराधियों के खिलाफ पंजाब में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here