Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jul, 2025 10:06 PM

डल्हौजी थाना पुलिस ने सुभाष चौक में पंजाब के 2 युवाओं से चिट्टा बरामद किया है। नशे के खिलाफ डल्हौजी पुलिस रात-दिन नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे डालने में प्रयासरत है।
बनीखेत/चम्बा (पार्थ): डल्हौजी थाना पुलिस ने सुभाष चौक में पंजाब के 2 युवाओं से चिट्टा बरामद किया है। नशे के खिलाफ डल्हौजी पुलिस रात-दिन नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे डालने में प्रयासरत है। इसी कड़ी में डल्हौजी पुलिस थाना को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सुभाष चौक डल्हौजी में स्थित होटल में पंजाब के 2 युवक चिट्टा लाकर रुके हुए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर डल्हौजी पुलिस ने होटल पर अपनी नजर रखी हुई थी, वहीं जब पुलिस ने होटल में रुके युवकों के कमरे में जाकर तलाशी ली तो उक्त कमरे में अमृतसर (पंजाब) से आए 2 सगे भाइयों की पहचान राजेंदर कुमार (40) तथा के. सान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर 3.25 ग्राम चिट्टा बरामद कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह ने कहा कि डल्हौजी के सुभाष चौक के निजी होटल में 2 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।