Edited By Kuldeep, Updated: 21 Dec, 2024 09:30 PM
जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में विकास दत्त ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्हें इस चुनाव में 2337, साहिल को 1037 जबकि रजनीश पटियाल को 1022 मत हासिल हुए।
डाडासीबा (सुनील): जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में विकास दत्त ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्हें इस चुनाव में 2337, साहिल को 1037 जबकि रजनीश पटियाल को 1022 मत हासिल हुए। बता दें कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव स्थानीय कांग्रेस नेता की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था और उन्होंने इस चुनाव के लिए साहिल को मैदान पर उतारा था और उसका समर्थन करने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेता अपने उम्मीदवार को जीत नहीं दिलवा पाए। विकास दत्त की जीत स्थानीय कांग्रेस नेता के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है।
युवा वर्ग का स्थानीय नेता से विश्वास उठ गया है। इस पूरे परिणाम से यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार होते हुए भी स्थानीय कांग्रेस नेता ने धनबल का भी प्रयोग किया तथा स्कूलों और कॉलेजों के अंदर जाकर अपने उम्मीदवार को वोट देने की अपील की लेकिन परिणाम स्थानीय कांग्रेस नेता की उम्मीद के विपरीत आया जिसके ऊपर अब तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वीरभद्र खेमे से निकलकर स्थानीय कांग्रेस नेता ने मौजूदा सीएम का दामन थामा है लेकिन इस चुनाव से यह सिद्ध हो गया है कि जसवां प्रागपुर में स्थानीय कांग्रेस नेता की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है। आने वाले चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा। इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि जसवां प्रागपुर में जिस नेता को मुख्यमंत्री ने आगे किया हुआ है उसके कारनामों से जनता खुश नहीं है। यह परिणाम इस ओर इशारा करता है कि कांग्रेस यहां पर बेहद कमजोर स्थिति में है। यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो आने वाला समय कांग्रेस के लिए जसवां प्रागपुर में अच्छा नहीं है।