कूंर में शुरू होगा स्कूल भवन का निर्माण, विभागीय औपचारिकताएं जल्द होंगी पूरी

Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jul, 2025 10:36 AM

construction of school building will start in kunr

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सभी प्रकार की मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित बना रही है। उप मुख्य सचेतक आज भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गांव कूंर में क्षेत्र वासियों...

चंबा। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सभी प्रकार की मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित बना रही है। उप मुख्य सचेतक भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गांव कूंर में क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं सुनने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूंर के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ की धन राशि व्यय की जाएगी जो उपलब्ध करवा दी गई है तथा शीघ्र ही स्कूल भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने बारे अधिकारियों को आवश्य दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

पठानिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास वहां को जोड़ने वाली सड़क सुविधाओं पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि छतराड़ी से कूंर को जोड़ने वाले 5 किलोमीटर लंबे संपर्क सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवई-4 के तहत क्षेत्र के गलथन से महासू तक साढ़े चार किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ की डीपीर तैयार कर अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार को प्रेषित की गई है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार कूंर के लिए अतिरिक्त मिनी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों को आवागमन के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके आलावा उप मुख्य सचेतक ने कहा की प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छ पेजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, सडक जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने क़े प्रयास किये जा रहे हैं।
उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कूंर स्थित धाम घोड़ी काली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र क़े लिए सुख समृद्धि की कामना की।

इससे पूर्व उप मुख्य सचेतक ने कूंर निवासी स्वर्गीय कुलदीप कुमार सपुत्र रोशन लाल के घर जा कर संवेदनायें व्यक्त की जिनका गत माह स्वर्गवास हो गया था। इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत कूंर कल्पना शर्मा ने उप मुख्य सचेतक को शॉल टोपी पहना कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सदस्य निदेशक मण्डल एचआटीसी सुरजीत भरमौरी, एडीएम कुलवीर सिंह राणा, सलाहकार उप मुख्य सचेतक विनय कुमार, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड मनोज कुमार, जल शक्ति मनोज, लोक निर्माण भगवान दास,  साथ लगती पंचायतों क़े प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!