Edited By Vijay, Updated: 07 Mar, 2025 04:45 PM

कांगड़ा पुलिस ने एक बड़ी खेप प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की पकड़ी है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हनुमान मंदिर कांगड़ा बाईपास के पास एक वाहन की चैकिंग के दौरान....
कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा पुलिस ने एक बड़ी खेप प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की पकड़ी है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हनुमान मंदिर कांगड़ा बाईपास के पास एक वाहन की चैकिंग के दौरान 10 डिब्बे ट्रेमाडोल, 7 डिब्बे प्रॉक्सिस स्पास और 3 डिब्बे स्पाइसमो प्रोक्सिवॉन प्लस नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों के पकड़े हैं। उपरोक्त सभी डिब्बों में कुल 2088 नशीले कैप्सूल (कुल वजन 803880 एमजी) पकड़े गए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में योल निवासी 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में गाड़ी में बैठे 4 युवकों ऋषभ कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक व सचिन कुमार सभी निवासी योल कैंट के खिलाफ मादक पदार्थ की धारा 22-61-85 में मामला दर्ज किया गया है।
घर से भी मिले नशीले कैप्सूल
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घरों में रेड की, जिस पर 283 और नशीले कैप्सूल (ट्रेमाडोल) बरामद हुए। इस पर धर्मशाला में उन पर एक अन्य मामला दर्ज किया जाएगा। एसपी अंकित शर्मा ने बताया कि हमने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था और जब कार को रोका गया तो, उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी गईं। उन्होंने बताया कि ये दवाइयां किसी दूसरे प्रदेश से लाईं गईं थीं। अभी हम दूसरे प्रदेश का नाम नहीं बता सकते, क्योंकि पुलिस दल मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने जा रहा है। बता दें कि कमर्शियल नशीली दवाइयां पकड़े जाने पर 20 साल तक की सजा का प्रावधान है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here