Edited By Vijay, Updated: 29 Sep, 2022 08:00 PM

होलीलॉज के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि
शिमला (राक्टा): होलीलॉज के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि हर्ष महाजन पहले पार्टी छोड़ने की बात बता देते तो उन्हें हॉलीलॉज में फेयरवैल देकर और फूलमालाएं पहना कर विदाई देते। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर उनका पूरा मान-सम्मान करते है। उन्होंनें कहा कि महाजन पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे। ऐसे में यह भी संभव है कि उन्होंने मानसिक दबाव में भाजपा में जाने का फैसला लिया हो। उन्होंने कहा कि महाजन के भाजपा ने जाने से कांग्रेस को रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने उन्हें काफी अहम पदों पर बिठाया। पार्टी ने उन्हें अभी भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था लेकिन उन्हें पार्टी छोड़नी थी, ये उनका निजी फैसला है।
भाजपा ने विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए रखा है 500 करोड़ का बजट
कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा दावा करती है कि उनका संगठन मजबूत है लेकिन यदि इसमें थोड़ी भी सच्चाई होती तो विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने के लिए रात के अंधेरे में डकैती करने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने आरोप लगाया कि मिशन लोटस के तहत भाजपा ने विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए 500 करोड़ का बजट रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स जैसी एजैंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं पर जो दवाब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वे सफल नहीं होने वाले हैं। भाजपा चाहे जो भी हथकंडे अपना ले, कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
मुख्यमंत्री कर रहे हवाई बातें
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर मुख्यमंत्री हवाई बातें कर रहे हैं। अभी तक एक पैसा उसके लिए केंद्र से नहीं आया है। 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बातें की गईं लेकिन एक पैसे का निवेश भी प्रदेश में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सीएम ने चुनावी साल में राजनीतिक लाभ लेने के लिए चमियाना में आधे-अधूरे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया है। इसके लिए न तो डॉक्टर, न पैरा मेडिकल स्टाफ रखा गया और न ही अस्पताल जाने वाली सड़क बनाई गई है। ये अस्पताल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच थी। उन्होंने ही इसका काम यहां पर शुरू करवाया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here