Mandi: सीएम सुक्खू ने करसोग को दी मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट और 66 केवी सब-स्टेशन की साैगात, CBSE स्कूल खाेलने की भी घोषणा

Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2025 06:13 PM

cm sukhvinder singh sukhu in karsog

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार काे मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कई बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इस दाैरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने करसोग में एक मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट और 66 केवी बिजली सब-स्टेशन...

करसोग (धर्मवीर गाैतम): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार काे मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कई बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इस दाैरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने करसोग में एक मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट और 66 केवी बिजली सब-स्टेशन स्थापित करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधारों की घोषणा करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, करसोग को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने और अगले सत्र से इसे सीबीएसई आधारित करने का वायदा किया।

तिब्बन और पांगणा में सीबीएसई स्कूल खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की शैक्षिक उन्नति के लिए तिब्बन और पांगणा में भी सीबीएसई स्कूल खोलने की घोषणा की। प्रशासनिक सुविधा के लिए सनारली, मतेड़ और बनेड़ा में तीन नए पटवार सर्कल खोले जाएंगे। उन्होंने तत्तापानी से बखरौट सड़क के सुधार और आईटीआई भवन को पूरा करने के लिए धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, आईटीआई में आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस (एआई) और मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक कोर्स शुरू करने की भी बात कही। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करसोग अस्पताल में जल्द ही एक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी।

भाजपा पर साधा निशाना, कहा-ओपीएस पर सरकार अडिग
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के भाजपा नेता "एडिशनल बॉरोइंग" (अतिरिक्त ऋण) लेने में अड़ंगे लगा रहे हैं, जबकि उनके अपने कार्यकाल में इसकी अनुमति थी। उन्होंने कहा कि हमने कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) बहाल की, लेकिन केंद्र सरकार ने बदले में राज्य की ऋण सीमा में 1600 करोड़ रुपए की कटौती कर दी। पर हम किसी भी दबाव में ओपीएस से पीछे नहीं हटेंगे। महिलाओं को 1500 रुपए देने के वायदे पर उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ आगे बढ़ रही है और जल्द ही सभी पात्र महिलाओं को यह राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए 1000 करोड़ रुपए के अनावश्यक भवन बनाने का आरोप लगाया, जिसमें सिराज के छतरी में 40 करोड़ की लागत से बने आईटीआई का उदाहरण दिया, जहां आज केवल 18 छात्र हैं।

आपदा प्रभावितों को राहत, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि करसोग में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त 94 घरों के पुनर्निर्माण के लिए सरकार सात-सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि सरकार ने दूध के खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि की है, गोबर खरीद रही है और प्राकृतिक खेती के उत्पादों को ऊंचे दामों पर खरीद रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने भी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!