विधानसभा में CM सुक्खू का ऐलान, 3 माह के भीतर घोषित होंगे भर्ती परीक्षा के परिणाम

Edited By Vijay, Updated: 20 Sep, 2023 06:21 PM

cm sukhvinder singh sukhu

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भंग किए गए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गईं विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न करने का मामला जोरशोर से गूंजा।

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भंग किए गए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गईं विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न करने का मामला जोरशोर से गूंजा। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की कि अगले 3 माह के भीतर चयन आयोग द्वारा लिए गए उन सभी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिनके पेपर नहीं बिके हैं। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से ली गई 14 प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है। इन मामलों में अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 200 के खिलाफ जांच जारी है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी की तो उसका नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व विधायक बिक्रम सिंह ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर विरोध किया। इस दौरान सदन में शोरगुल भी हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष के बीच नोक-झोंक चलती रही। केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए सुक्खू ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार की छत्रछाया में अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। कांग्रेस सरकार बनते ही बच्चों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सरकार ने आयोग को भंग कर दिया।

इन 14 पोस्ट कोड के पेपर हुए हैं लीक

 पोस्ट कोड  पद
 965   319
 1036  37
 1003  12
 980  314
 819  06
 962   80
 817  1756
 917  186
 970  11
 811  06
 939  295
 977   12
 915  05
 903  82

इस साल नियमों के अनुसार होगी 10000 लोगों की भर्ती
सुक्खू ने कहा कि इस साल नियमों के अनुसार 10000 लोगों की भर्ती की जाएगी। सरकार ने राज्य चयन आयोग का गठन किया है तथा जल्द ही अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। नए आयोग में भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटर बेस होगी तथा मानवीय हस्तक्षेप कम से कम होगा। परीक्षा परिणाम एक सप्ताह में आएंगे तथा पेपर बदल कर आएगा। 

श्रम एवं रोजगार विभाग में किए जाएंगे मूलभूत परिवर्तन
सुक्खू ने कहा कि सरकार 5 साल में 5 लाख रोजगार मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि श्रम एवं रोजगार विभाग में मूलभूत परिवर्तन किए जाएंंगे। इसके तहत सभी रोजगार के अवसर श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से मुहैया करवाए जाएंगे। इनके ट्रेस व ट्रेक की भी व्यवस्था की जाएगी तथा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि विदेशों में रोजगार कैसे मिलना है। 

3500 से अधिक युवाओं के भविष्य पर किया प्रश्नचिन्ह खड़ा : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अनुपूरक सवाल करते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से 3500 से अधिक युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। बच्चे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं तथा वहे आत्महत्या तक की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान जब जयराम ने कहा कि हमारी सरकार में यदि शिकायत आती तो हमारी कार्रवाई सख्त होती तो इस पर सदन में शोरगुल हुआ तथा सदस्यों ने ठहाके भी लगाए। उन्होंने सरकार से पूछा कि भर्ती परीक्षा परिणाम कब घोषित किए जाएंगे तथा कहा कि सीएम ने एक साल में जांच पूरी करने का वायदा किया था लेकिन अब सरकार को बने 9 माह हो चुके हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!