Edited By Vijay, Updated: 09 Aug, 2023 10:01 PM

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने बुधवार को शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के लैला गांव में हाल ही में बादल फटने से हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
शिमला/रोहड़ू/रामपुर/ठियोग (टीम): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने बुधवार को शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के लैला गांव में हाल ही में बादल फटने से हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। सीएम ने उपमंडलाधिकारी (ना.) रोहड़ू को 12 घंटों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें प्रभावित परिवारों को देय वित्तीय सहायता की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
प्रभावित बागवानों को बढ़ा हुआ मुआवजा प्रदान करेगी सरकार
सीएम ने कहा कि सेब के बगीचों को हुए नुक्सान के व्यापक आकलन का कार्य प्रगति पर है और प्रभावित बागवानों को बढ़ा हुआ मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने लैला में क्षतिग्रस्त नाले के तटीकरण की शीघ्र बहाली और बादल फटने के कारण क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय की दीवार की शीघ्र मुरम्मत का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, डीसी आदित्य नेगी, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
रोहड़ू में की पुनर्वास एवं पुनरोद्धार कार्यों की समीक्षा
सीएम ने रोहड़ू में पुनर्वास एवं पुनरोद्धार कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने रोहड़ू विस क्षेत्र की सभी सड़कों को 15 अगस्त तक बहाल करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, विद्युत, बागवानी और कृषि सहित विभिन्न विभागों को हुई क्षति का भी आकलन किया। सीएम ने रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बहाली के कार्य में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग को तत्काल 1 करोड़ रुपए आबंटित करने की घोषणा की।
24 घंटे कार्य करने के दिए निर्देश
सीएम ने मुख्य एवं संपर्क सड़कों के महत्व को देखते हुए रोहड़ू, छौहारा, जुब्बल और कोटखाई विकास खंडों में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निमाण के लिए 1.20 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और बागवानों के उत्पादों के सुचारू परिवहन और बाजारों तक पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ 24 घंटे इस दिशा में कार्य करने के लिए कहा।
रामपुर व ठियोग में भी जाना प्रभावितों दर्द
सीएम ने बुधवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बारिश से हुए भारी नुक्सान का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने उन्हें आपदा से अवरुद्ध हुई सड़कों, बाधित पेयजल आपूॢत और मकानों को पहुंचे नुक्सान के बारे में अवगत करवाया। ग्राम पंचायत ननखड़ी में महिलाओं की सड़क मार्ग बहाल करने की मांग पर सीएम ने कहा कि वह उनका दुख-दर्द समझते हैं तथा अवरुद्ध पड़े रास्तों को खोलने के लिए पंचायतों को भी आवश्यक धनराशि जारी की जा रही है।
फिर दौरे पर आकर निर्देशों पर हुई कार्रवाई की करेंगे समीक्षा
सीएम ने जिला प्रशासन को थाना, ननखड़ी, बड़ोग और कुंगन बाल्टी पंचायतों में बारिश से क्षतिग्रस्त 50 से अधिक मकानों के लिए प्रभावित परिवारों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ोग पंचायत के पूनन और बगलती पंचायत के जवाल्डा गांव में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए भी प्रभावितों को 1-1 लाख रुपए तुरंत देने को कहा। सीएम ने कहा कि वे जल्द ही एक बार फिर क्षेत्र के दौरे पर आएंगे और उनके निर्देशों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।
जरोल, खनेटी और कोटगढ़ क्षेत्रों का दौरा भी किया
सीएम ने ठियोग विस क्षेत्र के जरोल, खनेटी और कोटगढ़ क्षेत्रों का भी दौरा कर बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत जरोल के 8 संपर्क मार्गों की मुरम्मत के लिए 5 लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here