Edited By Vijay, Updated: 08 Apr, 2025 06:55 PM

धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मंगलवार को श्रद्धालुओं की काफी चहल-पहल रही। दोपहर तक श्रद्धालुओं की डबल लाइन पुराने बस स्टैंड से होते हुए माधो टिल्ला को भी पार कर चुकी थी।
चिंतपूर्णी (राकेश): धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मंगलवार को श्रद्धालुओं की काफी चहल-पहल रही। दोपहर तक श्रद्धालुओं की डबल लाइन पुराने बस स्टैंड से होते हुए माधो टिल्ला को भी पार कर चुकी थी। मंगलवार को लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन व आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब आदि राज्यों से श्रद्धालु मां के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।
हालांकि मंदिर प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड के पास बैरिकेड व रस्सी लगाकर श्रद्धालुओं को लाइन व्यवस्था के तहत सुचारू रूप से चलने के इंतजाम किए गए थे, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था भी कम पड़ती दिखी। मंदिर सुरक्षा कर्मचारी श्रद्धालुओं को लाइन व्यवस्था में दर्शन करने हेतु बार-बार अपील करते हुए दिखाई दिए। मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सुचारू रूप से संचालित किया गया।
चिलचिलाती धूप में श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने माता के भजन गाकर मंदिर मार्ग, बाजार को भक्ति के रंग में रंग दिया। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा जेबकतरों व शरारती तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मंदिर न्यास द्वारा चलाई जा रही सुगम दर्शन प्रणाली के तहत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दर्शन किए। पहली बार केरल से आए श्रद्धालुओं ने इस सुविधा के तहत पास बनाकर मां के दर्शन किए और मंदिर प्रशासन द्वारा चलाई जा रही सुविधा की सराहना की।
उधर जाम लगने की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी जय रामकुमार शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर कार्यवाहक मंदिर अधिकारी अरुण सांख्यान ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ होने के चलते मंदिर न्यास द्वारा भी श्रद्धालुओं को सुविधा देने हेतु बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सभी विभागों को अपनी सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान हो सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here