Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 06:18 PM
प्रदेश सचिवालय में सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे तक कोई भी मंत्री अपने कार्यालय में नजर नहीं आए।
शिमला (राक्टा): प्रदेश सचिवालय में सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे तक कोई भी मंत्री अपने कार्यालय में नजर नहीं आए। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सचिवालय पहुंचे और अपने कार्यालय में उन्होंने आवश्यक फाइलें निपटाईं।
वहीं सचिवालय में दोपहर तक किसी भी मंत्री के न होने से मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान के कार्यालय में लोगों की खासी भीड़ नजर आई। गौर हो कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह इन दिनों शीतकालीन प्रवास पर हैं। ऐसे में कुछ मंत्री भी उनके साथ प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री का आगामी 25 जनवरी की शाम को वापस शिमला लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शिमला से बाहर हैं जबकि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर हैं। ऐसे में सचिवालय में मंत्रियों के कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश सरकार धर्मशाला से ही चलेगी। इसी कड़ी में 24 जनवरी को धर्मशाला स्थित मिनी सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के वापस लौटने के बाद ही सचिवालय में रौनक लौटेगी।