Edited By Jyoti M, Updated: 06 Feb, 2025 12:20 PM
भटियात क्षेत्र की गढ़ाना पंचायत के कुंतला गांव में आग लगने से दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। देर रात भीमों राम अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। अचानक उसकी नींद खुली तो आग की लपटें देखीं। उसने आसपास के लोगों...
तुनुहट्टी, (संजय): भटियात क्षेत्र की गढ़ाना पंचायत के कुंतला गांव में आग लगने से दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। देर रात भीमों राम अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। अचानक उसकी नींद खुली तो आग की लपटें देखीं। उसने आसपास के लोगों को सूचित किया। आग लगने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले ग्रामीणों ने मकान के अंदर पशुशाला में बंधे हुए मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने समय को न गंवाते हुए अग्निशमन विभाग को इस बारे सूचित किया और खुद भी घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर तो पहुंचे लेकिन मुख्य मार्ग से गांव तक वाहन न पहुंचने के कारण घटनास्थल तक पैदल पहुंचना पड़ा।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पाइप लाइन से ही बाल्टियों से पानी भरकर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दिहाड़ीदार भीमों राम का दोमंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। इस घटना में मकान में रखा हुआ सारा सामान भी खाक हो गया है। अब भीमों राम का परिवार दूसरे के घर पर रहने को मजबूर हो गया है। नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और प्रशासन की ओर से भीमों राम के परिवार को 10,000 रुपए की फौरी राहत और साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी दे दिया गया है।