Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2024 05:21 PM
चम्बा-तीसा मार्ग पर गत्तीघार के पास एचआरटीसी बस और पिकअप में टक्कर हो गई। घटना में पिकअप चालक समेत बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं जबकि पिकअप व बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
चम्बा (रणवीर): चम्बा-तीसा मार्ग पर गत्तीघार के पास एचआरटीसी बस और पिकअप में टक्कर हो गई। घटना में पिकअप चालक समेत बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं जबकि पिकअप व बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस भंजराड़ू- तीसा से रोजाना की तरह रविवार को सवारियों को लेकर चम्बा की तरफ आ रही थी जबकि पिकअप चम्बा से सामान लेकर पुखरी की तरफ जा रही थी।
गत्तीघार के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सभी सवारियां बस के बाहर निकल आई। इस दौरान कुछ समय तक सड़क के दोनों किनारें वाहनों का जाम भी लग गया। वाहनों की टक्कर के बाद कुछ समय तक दोनों चालकों के बीच बहस हुई जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों चालकों के ब्यान दर्ज किए। इसके बाद आपसी समझौते के बाद कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया।