Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 11:58 AM
विद्युत उपमंडल चम्बा नम्बर 2 के अंर्तगत 11 केवी उदयपुर में बिजली की मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 17 दिसम्बर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे या कार्य की समाप्ति तक बिजली बाधित रहेगी।
चम्बा (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल चम्बा नम्बर 2 के अंर्तगत 11 केवी उदयपुर में बिजली की मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 17 दिसम्बर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे या कार्य की समाप्ति तक बिजली बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाले गांव उदयपुर, धवड़ैं, रिंडर, सरू, चीमा, डुला, धनेई व डापू आदि साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली बोर्ड एसडीओ अजय कुमार भारद्वाज ने दी।