Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 11:42 AM
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है।
चम्बा (ब्यूरो): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। आरटीओ चम्बा राम प्रकाश ने बताया कि जिला चम्बा के ड्राइविंग टैस्ट के निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 17 दिसम्बर को आरटीओ चम्बा तथा 18 दिसम्बर को आरएलए चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे।
वहीं, 19 को आरएलए तीसा, 20 को आरएलए सलूणी, 21 को आरएलए डल्हौजी के आवेदकों के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 27 को भरमौर और 28 को आरएलए चुवाड़ी के आवेदकों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग 16 व 26 को चम्बा, 19 को तीसा, 20 को सलूणी, 21 को बौंखरी मोड़ बनीखेत, 27 को भरमौर और 28 को चुवाड़ी में की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते इस शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदक निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क अवश्य करें।