Chamba: 13 को खुलेंगे कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Apr, 2025 11:49 AM

chamba doors of kartik swami temple kugti will open on 13th

कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट 13 अप्रैल को धार्मिक मान्यताओं का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों हेतु खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि उत्तरी भारत के कैलाश पर्वत की छाया में कार्तिक स्वामी मंदिर भरमौर तहसील के कुगती...

भरमौर, (उत्तम): कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट 13 अप्रैल को धार्मिक मान्यताओं का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों हेतु खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि उत्तरी भारत के कैलाश पर्वत की छाया में कार्तिक स्वामी मंदिर भरमौर तहसील के कुगती गांव से 4.5 किलोमीटर दूर भुखार धार में स्थित है।

पुजारियों ने बताया कि इस वर्ष कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट 13 अप्रैल बैशाख की संक्रांति वाले दिन सुबह ठीक 10 बजे पूरे धार्मिक रीति रिवाज का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में सिर्फ धार्मिक भावना से आकर हमारा सहयोग करें। किसी भी प्रकार की धार्मिक मान्यताओं की अनदेखी न करें।

उन्होंने भरमौर प्रशासन से भी आग्रह किया है कि मंदिर के कपाट खुलने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

169/8

20.0

Gujarat Titans

107/2

12.3

Gujarat Titans need 63 runs to win from 7.3 overs

RR 8.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!