Edited By Jyoti M, Updated: 18 Feb, 2025 04:46 PM

राजकीय उच्च पाठशाला भड़ेला में एस.एम.सी. बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एस.एम.सी. अध्यक्ष अशोक कुमार ने की। एस.एम.सी. अध्यक्ष ने बैठक में प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च व प्राथमिक स्कूल भड़ेला में पीने की पानी की व्यवस्था...
भड़ेला, (चुनी): राजकीय उच्च पाठशाला भड़ेला में एस.एम.सी. बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एस.एम.सी. अध्यक्ष अशोक कुमार ने की। एस.एम.सी. अध्यक्ष ने बैठक में प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च व प्राथमिक स्कूल भड़ेला में पीने की पानी की व्यवस्था पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हो रही है।
इस कारण एम.डी.एम. व पीने व साफ-सफाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे आए दिन दोनों स्कूलों के बच्चों को पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एस.एम.सी. अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि इस बारे में पहले भी जल शक्ति विभाग को अवगत करवाया गया था लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला भड़ेला को भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भी पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। अशोक कुमार व सदस्यों ने पानी की समस्या के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और प्रस्ताव एस.डी.एम. सलूणी को प्रेषित किया गया।