Chamba: शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी, एक की मौत, 7  घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 21 Apr, 2025 11:44 AM

car of a family returning from a wedding ceremony falls into a drain

चम्बा-तीसा मार्ग पर पुखरी के पास एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार रात को एक परिवार की कार शादी समारोह से लौटते वक्त गहरे नाले में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।...

चम्बा (काकू): चम्बा-तीसा मार्ग पर पुखरी के पास एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार रात को एक परिवार की कार शादी समारोह से लौटते वक्त गहरे नाले में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत चम्बा के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक पुखरी के पास चालक से वाहन नियंत्रण खो गया और कार नाले में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल गुरध्यान की मौत हो गई। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

47/2

6.2

Gujarat Titans

198/3

20.0

Kolkata Knight Riders need 152 runs to win from 13.4 overs

RR 7.58
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!