Shimla: प्याज-टमाटर सस्ते, लहसुन 200 तो भिंडी पहुंची 100 रुपए

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Apr, 2025 05:02 PM

capsicum french beans peas expensive

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही कुछ सब्जियों के दामों में अब उछाल आने लगा है, जबकि अभी कई सब्जियों के दाम लोगों को राहत देने वाले हैं।

शिमला (संतोष): गर्मियों का सीजन शुरू होते ही कुछ सब्जियों के दामों में अब उछाल आने लगा है, जबकि अभी कई सब्जियों के दाम लोगों को राहत देने वाले हैं। जहां आलू, प्याज व टमाटर के दाम लोगों को राहत दे रहे हैं, वहीं भिंडी सहित फ्रासबीन, मटर व ब्रोकली के दामों में इजाफा होने लगा है। कई सब्जियों की पैदावार न होने और इनकी आपूर्ति न होने के कारण इनके दामों में उछाल आ रहा है, जबकि गर्मियों के मौसम में पैदा होने वाली सब्जियों के दामों में कमी आ रही है, क्योंकि इनकी आपूर्ति स्थानीय और बाहरी सब्जी मंडियों से खूब हो रही है। एक ओर जहां आलू 20, प्याज 30 व टमाटर 20 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं, वहीं भिंडी 100 रुपए, फ्रासबीन 80 रुपए, हरा मटर व ब्रोकली के दाम 60 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं। लहसुन के दामों में गिरावट आई है और पहाड़ी लहसुन जहां 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, वहीं देसी लहसुन 160 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गया है। गर्मी के कारण नींबू के दामों में भी उछाल आने लगा है और इसके दाम 240 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं।

इन सब्जियों के दामों से मिल रही है लोगों को राहत
राजधानी की सब्जी मंडी में कई सब्जियों के दाम अभी राहत दे रहे है। गाजर 30, फूलगोभी 30, बंदगोभी 20, शिमला मिर्च 40, कद्दू 40 रुपए, मूली 20 रुपए, खीरा 30 रुपए, घीया 30 रुपए, चुकंदर 40 रुपए, बैंगन 30 रुपए, पालक 20 रुपए, मैथी 10 रुपए, हरा प्याज 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। मंडी में सब्जियों के अलावा, फलों की भी खरीद होती है। संतरा 100 रुपए, तरबूज 30 रुपए, खरबूजा 100 रुपए, पपीता 80 रुपए, अंगूर 140 रुपए, अमरूद 70 रुपए, अनार 160 रुपए, सेब 200 रुपए प्रति किलो, जबकि स्ट्रॉबेरी 50 रुपए प्रति बॉक्स और केला 70 से 80 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है।

कुछ सब्जियों के दाम बढ़ेंगे, कुछ के घटेंगे: विशेषर
सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि कुछ सब्जियों के दाम आगामी दिनों में बढ़ सकते हैं, जबकि कई सब्जियों के दामों में कमी आएगी, क्योंकि गर्मियों के मौसम वाली सब्जियों की खेप मंडी पहुंचेगी, जबकि सीजन से बाहर होने वाली सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

13/0

1.0

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 209 runs to win from 19.0 overs

RR 13.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!