Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2024 01:03 PM
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में 30 नवम्बर को दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकाॅर्प-हरिद्वार द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
बिलासपुर (बंशीधर): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में 30 नवम्बर को दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकाॅर्प-हरिद्वार द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुनील कुमार पटियाल ने बताया कि कंपनी द्वारा 200 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसमें महिला व पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा 10वीं पास और आईटीआई पास होना चाहिए।
सुनील कुमार ने बताया कि इसमें पुरुष उम्मीदवार का फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन ट्रेड पास होना आवश्यक है, जबकि महिला उम्मीदवार का फिटर, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलैक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमैंट मैकेनिक, आरएसी, वायरमैन, पीपीओ, शीट मैटल, मैकेनिक एग्रीकल्चर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटर में आईटीआई पास होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 23626 रुपए मासिक सीटीसी प्रदान किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here