Cabinet Meeting : पंचायती राज विभाग में भरे जाएंगे तकनीकी सहायकों के 164 पद, सिलाई अध्यापिकाओं को भी तोहफा

Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2022 09:28 PM

cabinet meeting

जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में ग्राम पंचायतों में...

शिमला (ब्यूरो): जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में ग्राम पंचायतों में लगातार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान (वर्तमान में 396 रुपए प्रतिदिन) के आधार पर मासिक वेतन प्रदान करने को मंजूरी दी। पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनैक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला-कुल्लू-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी। बैठक में सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिन्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया। 

यहां खुलेंगे नए स्वास्थ्य संस्थान, ये किए अपग्रेड
मंत्रिमंडल ने अटल सुपर स्पैशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा शिमला में कार्डियो वैस्कुलर टैक्नोलॉजिस्ट के 4 पद सृजित करने भरने का निर्णय लिया। बैठक में जिला शिमला के धारचांदना और क्योथोली में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, कुल्लू जिले के स्वास्थ्य उप केन्द्र देयोठा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, मंडी जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छतरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने तथा इन्हें भरने, जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत मुंडदल के गांव दोघरा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने, जिला मंडी की ग्राम पंचायत छतरी के गांव लस्सी, ग्राम पंचायत मुसरानी के धरोटधार में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, नागरिक अस्पताल बगस्याड़ को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों को सृजित कर भरने, जिला मंडी की ग्राम पंचायत कांढी के गांव कांढी, ग्राम पंचायत घैणी शैंदल के शनाश और ग्राम पंचायत पोखी के पोखी में नए स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने, जिला सोलन के पहाड़ी चिकनी, जिला मंडी की ग्राम पंचायत कांढी सपनोट के धार और जिला कांगड़ा के नालसुहा में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने व कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत नथान के गांव नशाला में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया। 

ये स्कूल किए स्तरोन्नत, नए खोलने का भी फैसला
बैठक में सिरमौर जिले के प्रारंभिक शिक्षा खंड राजगढ़ को विभाजित कर आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ सनौरा में नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड सृजित करने, सोलन जिले की ग्राम पंचायत बथालग के गांव चयाला में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने, जिला मंडी की ग्राम पंचायत सरोआ के थाच खनयार में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने, कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी-भेखली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने, सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला करोल को उच्च विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत तथा आवश्यक पदों को भरने, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोबरी को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने तथा कुल्लू जिले के प्राथमिक विद्यालय देवीथाच और तलाड़ा, मंडी जिले के तांदी, मझोल तलवारा और शिल्ह तथा बिलासपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय कहवी को माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित करने एवं भरने को मंजूरी दी। बैठक में जिला कुल्लू के राजकीय उच्च विद्यालय भलाण को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मिहार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बजेहल को राजकीय उच्च विद्यालय और जिला मंडी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला करथाच को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। बैठक में शहीदों को सम्मान देते हुए जिला बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला उट्टपर का नाम बदलकर शहीद विजय कुमार राजकीय उच्च पाठशाला उट्टपर करने, कांगड़ा जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठारा और घनूर में विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोआ में मेडिकल कक्षाएं आरम्भ करने, विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों के सृजन और भरने के साथ चंबा जिले की प्राथमिक पाठशाला जटोटा को माध्यमिक पाठशाला में अपग्रेड करने, जिला बिलासपुर के राजकीय उच्च विद्यालय टेपरा का नाम बदल कर राजकीय उच्च विद्यालय डाबर करने व जिला मंडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेखली को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 

पशु औषधालय अपग्रेड, नए भी खुलेंगे
मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के पशु औषधालय सैंज को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने, हमीरपुर जिला के पशु औषधालय धनेटा को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने, शिमला में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कमांह में नए पशु औषधालय खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने, जिला कांगड़ा के पशु औषधालय जसाई और पशु औषधालय संसाल को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने, जिला सोलन के पशु औषधालय गम्बरपुल-हरिपुर और भोजनगर को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आावश्यक पदों के सृजन एवं भरने, जिला मंडी के पशु औषधालय बागड़ा-गल्लू को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की।

मंडी के डिग्री कॉलेज निहरी का बदला नाम, यहां खुलेगी नई आईटीआई
मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के सरकारी डिग्री कॉलेज निहरी का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद राजकीय डिग्री काॅलेज निहरी करने को मंजूरी दी। बैठक में मंडी जिले के अप्पर बल्ह क्षेत्र में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने व सोलन जिले के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सुबाथू का सरकारीकरण करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश की नई वैबसाइट/वैब पोर्टल, विज्ञापन एवं मान्यता तथा प्रत्यायन नीति, 2022 को भी स्वीकृति प्रदान की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!