Himachal: अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर लगे रक्तदान शिविर, 559 यूनिट रक्त जुटाया

Edited By Vijay, Updated: 09 Sep, 2023 07:30 PM

blood donation camp held on death anniversary of amar shaheed lala jagat narayan

पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के संस्थापक एवं प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व मुख्य संपादक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

शिमला (ब्यूरो): पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के संस्थापक एवं प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व मुख्य संपादक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 559 रक्तवीरों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया, जिन्हें पंजाब केसरी समूह की ओर से प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 10 लोगों ने अंगदान करने की भी शपथ खाई। 

किस जिले में कितने यूनिट रक्ट जुटाया
बिलासपुर: पंजाब केसरी समूह द्वारा आईटीआई बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने किया जबकि नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, मुख्य व्यवसायी एवं समाजसेवी नंद प्रकाश वोहरा व सेवानिवृत्त संयुक्त शिक्षा निदेशक सुशील पुंडीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हें मुख्यातिथि प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी नंद प्रकाश वोहरा मैडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। 
PunjabKesari

चम्बा: पंजाब केसरी समूह द्वारा मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। इस शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया। इन सभी रक्तदाताओं को पंजाब केसरी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari

हमीरपुर: पंजाब केसरी समूह द्वारा गौतम काॅलेज हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला हमीरपुर सहित साथ लगते जिलों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अमर शहीद लाला जगत नारायण जी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में 63 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए गौतम काॅलेज हमीरपुर के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम, ब्लॉक समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा, रिफ्रैशमैंट के लिए राजेश स्वीट शॉप के मालिक राजेश शर्मा व बंटी टैंट हाऊस का सराहनीय योगदान रहा। 
PunjabKesari

कांगड़ा: पंजाब केसरी समूह द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाह कुलाड़ा (इंदौरा) में रक्तदान शिविर आयोजिति किया गया। शिविर में 51 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज की 8 सदस्यीय चिकित्सकीय टीम ने सेवाएं दीं। शिविर में ब्लड डॉनर डाह कुलाड़ा एवं पठानकोट रजि. प्रमुख सहयोगी रहे। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने व्यवस्था प्रबंधन में सेवा प्रदान की। वहीं सिविल अस्पताल पालमपुर के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में 34 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में समाजसेवी संस्था ओम मंगलम पालमपुर ने सहयोग दिया। रक्तदान शिविर नागरिक चिकित्सालय पालमपुर के स्टाफ की देखरेख में आयोजित किया गया। शिविर में डाॅ. सुमित कटोच, सीनियर लैब टैक्नीशियन विन्ता बरवाल, कनिका तथा वार्ड सिस्टर सुनीत शर्मा ने योगदान दिया।
PunjabKesari

कुल्लू: पंजाब केसरी समूह द्वारा राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर 36 लोगों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के प्राचार्य डाॅ. रोशन लाल ने किया जबकि समापन जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिपाल सिंह ने किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के ब्लड बैंक की टीम व क्रिश्चियन नर्सिंग काॅलेज कुल्लू से नर्सिज की टीम ने कैंप में कार्य किया। नर्सिंग काॅलेज की एमडी ज्योति मारिया मसीह भी इस मौके पर मौजूद रहीं। कैंप में काॅलेज के विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
PunjabKesari

मंडी: पंजाब केसरी समूह द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नेरचौक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर में हिमाचल प्रदेश स्टोन क्रशर काउंसिल यूनियन के निदेशक एवं हिमाचल प्रदेश स्पोट्र्स एंड यूथ बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर जगदीश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दीप प्रज्वलित करके तथा स्वर्गीय लाला जगत नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की। शिविर में रक्तदान करने के लिए 60 रक्तदाता रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करवाया। इनमें से 53 ने रक्तदान किया। 
PunjabKesari

शिमला: पंजाब केसरी समूह द्वारा शिमला के रिज मैदान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव यशवंत छाजटा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए डीडीयू अस्पताल शिमला की टीम ने सहयोग किया। डीडीयू की मेडिकल ऑफिसर एवं ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. गंगा शर्मा की अगुवाई में डाॅ. कैलाश, इंदिरा मेहता, प्रमोद कुमार, मीनाक्षी मेहता, स्नेह, दुर्गा राम व राजकुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में 45 यूनिट रक्त जुटाया गया। वहीं 10 लोगों ने अंगदान करने की शपथ भी खाई। 
PunjabKesari

सोलन: पंजाब केसरी समूह द्वारा शेड्स काॅलेज बावरा रोड चम्बाघाट में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में कालॉज और हिंदूस्तान सैनेटरी ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। इसमें युवाओं ने रक्तदान के साथ पंजाब केसरी के संस्थापक द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए दिए गए बलिदान को याद किया। इस अवसर पर एसडी.एम बबीता ठाकुर मुख्यातिथि, डीएसपी भीष्म ठाकुर व शेड्स काॅलेज की एमडी सुनीता ठाकुर विशेष अतिथि रहीं। स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. ममता ठाकुर की अध्यक्षता में टीम ने रक्त एकत्र किया। शिविर में 55 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
PunjabKesari

सिरमौर: पंजाब केसरी समूह द्वारा हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफैशनल इंस्टीच्यूशन कालाअम्ब में रक्तदान शिविर आयोजित किया।  शिविर में सिरमौर के एडीएम एलआर वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि विशेष अतिथि के रूप में हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफैशनल इंस्टीच्यूशन के वाइस चेयरमैन एवं लघु उद्योग भारती कालाअम्ब के अध्यक्ष विकास बंसल और गुरु कृपा इंटरप्राइजिज उद्योग कालाअम्ब के एमडी एवं समाजसेवी देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। शिविर में 76 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। 
PunjabKesari

ऊना: पंजाब केसरी समूह द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 90 रक्तदानियों ने रक्तदान करते हुए इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि सदर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और एडीसी महेन्द्र गुर्जर ने विशेष अतिथियों के तौर पर शिरकत की। शिविर में ऊना कालेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स ने व्यवस्थाएं संभाली जबकि सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। रक्तदानियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!