Edited By Vijay, Updated: 28 Jul, 2023 10:47 PM

हमीरपुर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों से मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए सुझाव लेने पहुंचे पूर्व सांसद व प्रभारी सुरेश चंदेल व पायल वैद्य के सामने भाजपा पदाधिकारी आपस में उलझ गए। भाजपाई देखते ही देखते एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट पर भी उतारू हो गए। गनीमत यह रही...
हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों से मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए सुझाव लेने पहुंचे पूर्व सांसद व प्रभारी सुरेश चंदेल व पायल वैद्य के सामने भाजपा पदाधिकारी आपस में उलझ गए। भाजपाई देखते ही देखते एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट पर भी उतारू हो गए। गनीमत यह रही कि बीच में कुछ पदाधिकारी बचाव के लिए आ गए अन्यथा मामला बहुत बढ़ जाता। हुआ यूं कि हमीरपुर भाजपा मंडल के चयन के लिए प्रभारी व सह प्रभारी एक कमरे में बैठक कर एक-एक पदाधिकारी से अकेले-अकेले सुझाव ले रहे थे। इसी बीच कमरे के बाहर सुझाव देने के लिए अपेक्षित 47 पदाधिकारियों की लिस्ट में कुछ के नाम होने पर एतराज को लेकर कुछ पदाधिकारी उलझ गए। इसके बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी भी सुझाव देने के लिए गए, लेकिन मंडल के कुछ पदाधिकारियों ने उनके सुझाव लेने का विरोध किया और तर्क दिया कि नरेश कुमार दर्जी ने पार्टी के खिलाफ 2022 में चुनाव लड़ा है। जिला परिषद उपाध्यक्ष को पार्टी से भी निष्कासित किया हुआ है, वहीं इससे मामला बढ़ गया और भाजपाई आपस में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट पर उतारू हो गए।
चुनावों में पार्टी के खिलाफ किया कार्य : नरेंद्र
हमीरपुर के पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि अध्यक्ष के चयन के लिए वे लोग सुझाव देने पहुंचे हुए थे, जिन्होंने चुनावों में पार्टी के खिलाफ कार्य किया और कुछ तो ऐसे थे जिन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव भी लड़ा।
मैं भी भाजपाई, सुझाव देने के लिए बुलाया था : नरेश
उधर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी का कहना है कि उन्होंने चुनाव लड़ा है, लेकिन वे भाजपा के ही तथा आज उन्हें सुझाव देने के लिए बुलाया हुआ था। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सुझाव दिए हैं, लेकिन कुछ लोग जो अपेक्षित भी नहीं थे उनके सुझाव देने के लिए उन्हें अंदर भेज रहे थे। इसके चलते विवाद हुआ है।
छोटा-मोटा विवाद होता रहता है : सुरेश चंदेल
कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व सांसद सुरेश चंदेल का कहना है कि आज हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष के लिए हमीरपुर के अपेक्षित 47 पदाधिकारियों में से 46 ने अपने सुझाव दिए हैं। उनमें से टॉप के 3 नाम प्रदेशाध्यक्ष को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाहर पदाधिकारी उलझें होंगे तथा ऐसा छोटा-मोटा विवाद होता रहता है, वहीं हमीरपुर मंडल से 3 नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रमुखता से सामने आए हैं, जिनमें हरीश शर्मा, विजय पाल सोहारू और अजय शर्मा का नाम शामिल है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here