Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 11:02 PM

लगाव किसी से भी हो सकता है, चाहे वह कोई गाड़ी हो या फिर कुछ और। जो अक्सर अपने प्रियजनों या वस्तुओं के प्रति गहरा स्नेह महसूस कराता है। कई बार यह लगाव इतना मजबूत होता है कि हम उनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।
नाहन (हितेश): लगाव किसी से भी हो सकता है, चाहे वह कोई गाड़ी हो या फिर कुछ और। जो अक्सर अपने प्रियजनों या वस्तुओं के प्रति गहरा स्नेह महसूस कराता है। कई बार यह लगाव इतना मजबूत होता है कि हम उनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। लिहाजा, लगाव एक मजबूत जुड़ाव है। कुछ ऐसा ही जुड़ाव जिला सिरमौर में एक युवक की अंतिम यात्रा में दिखा। युवक को अपनी बाइक से इतना अधिक लगाव था कि मौत के बाद भी उसकी बाइक को अंतिम यात्रा में शामिल किया गया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में उसकी गाड़ी को भी साथ लिया गया।
शुक्रवार को गिरि नदी के तट पर 24 साल के युवक के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी बाइक चिता के सामने रखी गई। यही नहीं, मृतक करण शर्मा के अंतिम संस्कार में उसे श्रद्धांजलि देने उसके कई दोस्त भी बाइक लेकर पहुंचे थे। गिरि नदी के किनारे युवक के अंतिम संस्कार में यह मार्मिक दृश्य देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। बता दें कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के उंगर कांडो के युवक करण शर्मा की गत वीरवार को ददाहू में करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसका शुक्रवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। छोटी उम्र में संसार को अलविदा कहने वाले करण को अपनी बाइक से बेहद लगाव था। युवक को बाइक राइडर के नाम से भी लोग जानते थे। आज उसकी बाइक को देखकर भी उसके प्रियजन और दोस्त भावुक हो रहे हैं, जिसे चलाने वाला ही अब इस दुनिया में नहीं है।
युवक की मौत के बाद उसके दोस्तों ने उसकी अंतिम यात्रा में उसकी बाइक को साथ रखने का फैसला लिया। इस दृश्य से अंतिम संस्कार में पहुंचे सैंकड़ों लोगों की आंखें भर आईं। युवक की मौत से उसके परिवार और दोस्तों को भी गहरा सदमा लगा है।