Edited By Kuldeep, Updated: 25 Mar, 2025 10:16 PM

विकास खंड बिझड़ी की गारली पंचायत के मोहलवीं स्कूल के पास बाबा बालक नाथ मंदिर को जा रहे श्रद्धालुओं की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक गुरनाम सिंह (46) निवासी लुधियाना की मौत हो गई और स्कूटी के पीछे बैठे उसके बेटे को भी चोटें आई हैं।
बिझड़ी (सुभाष): विकास खंड बिझड़ी की गारली पंचायत के मोहलवीं स्कूल के पास बाबा बालक नाथ मंदिर को जा रहे श्रद्धालुओं की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक गुरनाम सिंह (46) निवासी लुधियाना की मौत हो गई और स्कूटी के पीछे बैठे उसके बेटे को भी चोटें आई हैं। गुरनाम सिंह और उसका बेटा मंदिरों में मालाएं बेचने का काम करते थे।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दोनों को लेकर बड़सर अस्पताल जा रहा था लेकिन बीच रास्ते से कोई बहाना बना कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है। एसडीपीओ बड़सर लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।