Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2024 05:22 PM
विकास खंड बिझड़ी की बल्ह विहाल पंचायत के पैरवीं गांव के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य करतार सिंह ढिल्लों और उनकी पत्नी निर्मला ढिल्लों ने अपनी देह को स्वास्थ्य विभाग को दान देने का संकल्प लिया है।
बिझड़ी (सुभाष): विकास खंड बिझड़ी की बल्ह विहाल पंचायत के पैरवीं गांव के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य करतार सिंह ढिल्लों और उनकी पत्नी निर्मला ढिल्लों ने अपनी देह को स्वास्थ्य विभाग को दान देने का संकल्प लिया है। इसके लिए उन्होंने औपचारिकताएं पूरी करके स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी हैं।
बताते हैं कि करतार सिंह ढिल्लों जोकि नारायण सेवा समिति बिझड़ी के सदस्य हैं ने यह संकल्प पहले देहदान करने वालों की प्रेरणा से लिया है। इससे पहले उनके कुड़म दंपति ने भी देहदान की घोषणा की है। इसके साथ ही नारायण सेवा समिति बिझड़ी के पांच वर्ष तक अध्यक्ष रहे बल्ह बिहाल के दीनानाथ वर्मा से भी उन्हें प्रेरणा मिली।
बता दें कि करतार सिंह ढिल्लों की 3 बेटियां और एक बेटा है। बेटा विशाल बैंक मैनेजर है और बेटियां शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। करतार सिंह ढिल्लों का कहना है कि मानव जीवन अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने जीवन के साथ-साथ अन्य जीवों के लिए बनाया गया है। मरने के बाद मानव शरीर को जलाना, दफनाना सिर्फ राख में मिलाना है, जो किसी के काम नहीं आता। हमारे जाने के बाद भी अगर कोई हमारी आंखों से देख सके, शरीर के अन्य अंग किसी के काम आ सकें तो इससे बड़ा क्या दान हो सकता है।