Edited By Jyoti M, Updated: 17 Dec, 2024 09:49 AM

बचत भवन परिसर हमीरपुर के विश्राम गृह, नवनिर्मित दुकानों एवं कमरों और उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की पहली मंजिल पर निर्मित एक कमरे एवं खाली जगह को मासिक किराये पर आवंटित किया जाएगा और इनकी नीलामी प्रक्रिया 30 दिसंबर को पूर्ण की जाएगी। इसके...
हमीरपुर। बचत भवन परिसर हमीरपुर के विश्राम गृह, नवनिर्मित दुकानों एवं कमरों और उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की पहली मंजिल पर निर्मित एक कमरे एवं खाली जगह को मासिक किराये पर आवंटित किया जाएगा और इनकी नीलामी प्रक्रिया 30 दिसंबर को पूर्ण की जाएगी। इसके लिए चार अलग-अलग नीलामी सूचनाएं जारी की गई हैं।
उपायुक्त की सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति की सचिव अपराजिता चंदेल ने बताया कि बचत भवन के विश्राम गृह के 6 कमरों को रसोई सहित, बचत भवन के गेट पर नवनिर्मित दुकान एवं कमरे, बचत भवन की पहली मंजिल में एक दुकान एवं बरामदे तथा कार पार्किंग की पहली मंजिल पर निर्मित एक कमरे को खाली जगह सहित मासिक किराये पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नीलामी के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।