Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2024 05:18 PM
उपमंडल दंडाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने भुंतर बैली ब्रिज को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह ब्रिज 20 दिसम्बर से बंद हो जाएगा। आदेश की प्रति डी.सी. कुल्लू, एस.पी. कुल्लू और लोक निर्माण विभाग के सिविल और मैकेनिकल विंग...
कुल्लू (गौरीशंकर): उपमंडल दंडाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने भुंतर बैली ब्रिज को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह ब्रिज 20 दिसम्बर से बंद हो जाएगा। आदेश की प्रति डी.सी. कुल्लू, एस.पी. कुल्लू और लोक निर्माण विभाग के सिविल और मैकेनिकल विंग को भी जारी की गई है। लिहाजा अब पुलिस को वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट करना होगा। हालांकि भुंतर बैली ब्रिज से बड़े वाहनों का प्रवेश करीब 11 महीने पहले से बंद है और इस ब्रिज से छोटे वाहनों की आवाजाही चल रही थी।
लिहाजा ब्रिज को ठीक करने के लिए ब्रिज का 40.60 मीटर लंबा स्ट्रैच नया आर.सी.सी. का बनाया जाना है जिसका निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है। ऐसे में ब्रिज को रिपेयर वर्क और निर्माण कार्य के चलते बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि 1995 की बाढ़ के साथ-साथ 2007-08 में परियोजना के डंपर से क्षतिग्रस्त हुए भुंतर ब्रिज के हिस्से का निर्माण किया जाना है और यह हिस्सा 2023 की बाढ़ में भी डैमेज हुआ है। इस ब्रिज के 40.60 मीटर लंबे स्ट्रैच का निर्माण आरसीसी से किया जाएगा।
भुंतर कस्बे से मणिकर्ण घाटी, गड़सा घाटी, कुल्लू के लिए बाईपास होते हुए आने-जाने वाले वाहनों को अब भुंतर से बजौरा पुल या फिर फ्लाइओवर होकर आना-जाना पडे़गा जिस कारण लोगों को करीब 12 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना होगा। मंडी की ओर से गड़सा घाटी, मणिकर्ण घाटी और वाईपास होकर कुल्लू-मनाली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को बजौरा से पहले ही फोरलेन से फ्लाईओवर होकर ब्यास नदी पार निकलना होगा।