Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 03:49 PM
विधायक सुरेश कुमार ने मंगलवार को भोरंज के मिनी सचिवालय के परिसर में उपमंडल स्तरीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में पाठकों को कम्प्यूटर, इंटरनैट, कैफे एवं जलपान सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
भोरंजर (रवि): विधायक सुरेश कुमार ने मंगलवार को भोरंज के मिनी सचिवालय के परिसर में उपमंडल स्तरीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में पाठकों को कम्प्यूटर, इंटरनैट, कैफे एवं जलपान सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे आम पाठकों और विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी सुविधा होगी।
सुरेश कुमार ने बताया कि इसके लिए वह काफी प्रयासरत थे और अब यहां लाइब्रेरी में लगभग 100 बच्चों एवं युवाओं के लिए बैठने का प्रबंध और अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। आने वाले समय में इसकी क्षमता 200 तक बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।