Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 03:45 PM

जिले के भरमौर क्षेत्र के लाहल में करंट लगने से 2 भेड़ों की मौत हो गई है। नसीब कुमार पुत्र देस राज निवासी संचूई अपनी भेड़ों को लेकर भरमौर की तरफ आ रहा था।
भरमौर (उत्तम): जिले के भरमौर क्षेत्र के लाहल में करंट लगने से 2 भेड़ों की मौत हो गई है। नसीब कुमार पुत्र देस राज निवासी संचूई अपनी भेड़ों को लेकर भरमौर की तरफ आ रहा था। रात को लाहल गांव में प्राथमिक पाठशाला के समीप भेड़-बकरियों के साथ विश्राम के लिए रुका था। वहां से गुजर रहीं बिजली की तारों में से एक तार टूट कर नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में भेड़ें आ गईं। करंट लगने के कारण 2 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्व व पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।