Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2025 12:23 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में खैर के पेड़ों की मार्किंग करने की एवज में ठेकेदार से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को स्टेट विजिलैंस टीम ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेज...
बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में खैर के पेड़ों की मार्किंग करने की एवज में ठेकेदार से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को स्टेट विजिलैंस टीम ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब विजिलैंस टीम आरोपी को रिमांड खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी समीर मोहम्मद वन विभाग में बीट ऑफिसर के पद पर तैनात था और उसे सदर बीट का जिम्मा सौंपा गया था। इन दिनों जिले में खैर कटान का सीजन चल रहा है। सदर क्षेत्र में एक ठेकेदार ने स्थानीय लोगों से खैर के पेड़ खरीदे थे। नियमों के मुताबिक कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद पेड़ों की मार्किंग संबंधित बीट ऑफिसर द्वारा की जानी थी।
आरोप है कि बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद ने मार्किंग करने के बदले ठेकेदार से 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। काफी मोलभाव के बाद दोनों के बीच 1 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। डील फाइनल होने के बाद ठेकेदार ने मजबूरी में 50 हजार रुपए की पहली किस्त ऑनलाइन माध्यम से आरोपी को भेज दी।
रिश्वत देने के साथ ही ठेकेदार ने इसकी शिकायत स्टेट विजिलैंस से कर दी। शिकायत मिलते ही विजिलैंस हरकत में आई। बिलासपुर और शिमला से आई स्पैशल इन्वैस्टिगेशन यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विजिलैंस मंडी सचिन हीरा ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है, जहां उससे और पूछताछ की जाएगी।