Edited By Kuldeep, Updated: 02 Apr, 2025 04:53 PM

जोघों पुलिस चौकी के तहत डोला में भुक्की बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा गुरविन्द्र सिंह, पुत्र भगत राम, निवासी गंव डोला, डाकघर खिल्लियां की पशुशाला से 5.888 किलोग्राम भुक्की बरामद...
बीबीएन (ठाकुर): जोघों पुलिस चौकी के तहत डोला में भुक्की बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा गुरविन्द्र सिंह, पुत्र भगत राम, निवासी गंव डोला, डाकघर खिल्लियां की पशुशाला से 5.888 किलोग्राम भुक्की बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।