Edited By Kuldeep, Updated: 28 Mar, 2025 05:31 PM

पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत कुंजाहल क्षेत्र में किसी ने एक नवजात को बैग में डालकर कूड़े के ढेर में फैंक दिया। मामले की जानकारी तब मिली जब कुछ लड़के कूड़े में कबाड़ की सामग्री ढूंढते हुए कुंजाहल के निकट एक निजी स्कूल के पास पहुंचे।
बरोटीवाला (ठाकुर): पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत कुंजाहल क्षेत्र में किसी ने एक नवजात को बैग में डालकर कूड़े के ढेर में फैंक दिया। मामले की जानकारी तब मिली जब कुछ लड़के कूड़े में कबाड़ की सामग्री ढूंढते हुए कुंजाहल के निकट एक निजी स्कूल के पास पहुंचे। वहां कूड़े में पड़े एक बैग को जैसे ही उन्होंने खोला तो उसमें से एक नवजात मृत अवस्था में मिला।
उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और मौके पर पुलिस को बुलाया। घटना सुबह करीब 7 बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आसपास छानबीन की। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि नवजात के जैंडर की पहचान नहीं हो सकी है। शव को नालागढ़ अस्पताल भेजा गया है, जांच में पता चल सकेगा कि यह कितने दिन पुराना और इसका जैंडर क्या है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।