Edited By Kuldeep, Updated: 29 Apr, 2025 09:40 PM

औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराए के मकान में रह रहे 2 प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।
बरोटीवाला (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराए के मकान में रह रहे 2 प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही बिसरा व अन्य चीजों को एफएसएल जुंगा लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि दोनों एक कंपनी में काम करते थे। सोमवार के दिन शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वे घर पहुंचे, तो इनमें से एक युवक के हाथ में एक एनर्जी ड्रिंक की एक बोतल थी और नमकीन थी। दोनों के शरीर गर्म थे। जैसे ही कुछ समझ आता, उससे पहले वे बेहोश हो गए। सूत्रों से पता चला है कि एनर्जी ड्रिंक में कैफीन भी पाया जाता है। हालांकि बच्चों की मौत का कारण एनर्जी ड्रिंक है या फिर बच्चों ने इसमें कुछ और मिलाकर पीया है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। बहरहाल बच्चों के पास से मौजूद एनर्जी ड्रिंक की बोतल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
चिकित्सकों का कहना है कि कोई कोल्ड ड्रिंक पीने से किसी की मौत नहीं हो सकती है। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे उनके साथ ही रहते हैं और किसी तरह का नशा करते, तो उन्हें इसका पता होता। मृतक चचेरे भाई थे, जिनमें एक अरविंद (20), पुत्र सुरेन्द्र, निवासी नंद गांव, डाकघर कुंवरगांव, तहसील व जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश व दूसरे युवक का नाम गिरीश पाल (18), पुत्र हरपाल, पता गांव, डाकघर कुंवरगांव, तहसील व जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।