Edited By Kuldeep, Updated: 26 Dec, 2022 09:58 PM

उपमंडल बंजार के गांव परवाड़ी में सोमवार को अचानक भड़की आग से दोमंजिला मकान के 8 कमरों में से 5 कमरे जल कर राख हो गए, जबकि 3 कमरों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।
बंजार (लक्ष्मण): उपमंडल बंजार के गांव परवाड़ी में सोमवार को अचानक भड़की आग से दोमंजिला मकान के 8 कमरों में से 5 कमरे जल कर राख हो गए, जबकि 3 कमरों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परवाड़ी गांव के 3 भाइयों ज्ञान चंद, मोहर सिंह व लाल चंद पुत्र रेबी राम गांव परवाड़ी डाकघर तुंग तहसील बंजार के दोमंजिला रिहायशी मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। इस अग्निकांड में करीब 3 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है आग को गांव वालों ने बुझा दिया है लेकिन आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राहत नियमावली के अनुसार आग से हुए नुक्सान का पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।