Edited By Kuldeep, Updated: 15 Dec, 2025 05:52 PM

जिला किन्नौर के थाना क्षेत्र पूह के अंतर्गत सुमरा गांव में लाखों के सोने व चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को आभूषणों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के थाना क्षेत्र पूह के अंतर्गत सुमरा गांव में लाखों के सोने व चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को आभूषणों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एस.पी. किन्नौर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 11 दिसम्बर को पूह थाना में सुमरा गांव में चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी, जिस पर डीएसपी हैडक्वार्टर उमेश्वर सिंह राणा की अगुवाई में टीम गठित की गई तथा 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 17 लाख के चोरी किए हुए सोने-चांदी के आभूषणों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इनके साथ इसमें और कौन-कौन शामिल हैं तथा वे और चोरी के मामलों में संलिप्त तो नहीं हैं।
किन्नौर पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान में एक वर्ष में चिट्टे के 26 मामले किए दर्ज
किन्नौर जिले में नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने पिछले एक वर्ष में चिट्टे से जुड़े 26 मामले दर्ज कर करीब 26 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। एस.पी. किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किन्नौर पुलिस चिट्टे के खिलाफ लगातार और सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि केवल नवम्बर माह में ही चिट्टे के 6 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि एक वर्ष में 26 मामले दर्ज कर करीब 26 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।